सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज के 5 दिनों में 15 करोड़ भी नहीं कमा पाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विजय सेतुपति की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद महज 5 दिनों में ही बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। ‘मेरी क्रिसमस’ को बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’, तेजा साजा की ‘हनुमान’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ से टक्कर मिल रही है। ऐसे में ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज के 5 दिनों में 15 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘मेरी क्रिसमस’ एक थ्रिलर फिल्म है। कैटरीना और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म हिंदी और तमिल में एक साथ रिलीज हुई। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। हालांकि, हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों की भीड़ में इस फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ ने रिलीज के पहले दिन 2.45 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 3.45 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन ‘मेरी क्रिसमस’ ने 3.83 करोड़ रुपये की कमाई की और चौथे दिन फिल्म ने महज 1.65 करोड़ का बिजनेस किया। रिलीज के पांचवें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, इन आंकड़ों के साथ अब पांच दिनों में ‘मेरी क्रिसमस’ का कुल कलेक्शन 12.53 करोड़ हो गया है।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज से पहले जबरदस्त चर्चा में थी, लेकिन थिएटर में रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इस फिल्म से पूरी तरह से मुंह मोड़ लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गुंटूर करम, हनुमान, कैप्टन मिलर से रेस में पिछड़ गई है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ अभी तक आधी लागत भी नहीं वसूल पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।