आयरा खान के हाथ पर सजी नुपुर के नाम की मेहंदी, वीडियो वायरल
आमिर खान की बेटी आयरा खान 3 जनवरी को नुपुर शिखर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी समारोह आयोजित किया गया। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। रजिस्टर्ड तरीके से शादी करने के बाद अब आयरा और नुपुर एक बार फिर पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शाही शादी का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में किया गया है।
आयरा और नुपुर की शाही शादी 10 जनवरी को होगी। दोनों के प्री-वेडिंग कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। कल 7 जनवरी को आयरा-नुप्पुर की शादी के मेहमानों के लिए एक विशेष स्वागत रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। जिसके बाद आज 8 जनवरी को आयरा और नुपुर का मेहंदी कार्यक्रम हो रहा है। मेहंदी कार्यक्रम के दौरान का आयरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में आयरा अपने हाथों की मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं। मेहंदी के लिए आयरा का लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है। अपने मेहंदी कार्यक्रम में आयरा ने सफेद लहंगा पहनी हुई है। आंखों पर चश्मा भी लगाया है। इस लुक में आयरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नूपुर ने गुलाबी रंग की शर्ट और उसके ऊपर जैकेट पहनी हुई है। एक अन्य फोटो में आयरा और नुपुर ने मेहंदी से अपने हाथों पर I और N बनाया है।
आयरा और नुपुर की शादी में जलपास के 250 मेहमान शामिल होंगे। शादी समारोह के लिए ताज अरावली होटल के 176 कमरे बुक किए गए हैं। उदयपुर में अपनी लाडली की शादी के बाद आमिर खान मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं। रिसेप्शन समारोह 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया है। इस पार्टी में कई बॉलीवुड कलाकार शामिल होंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि आमिर ने इस रिसेप्शन पार्टी में कुछ तेलुगू एक्टर्स को भी इनवाइट किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।