लोक गायक मनोज ने संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया

लोक गायक मनोज ने संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया
WhatsApp Channel Join Now


लोक गायक मनोज ने संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया


प्रयागराज, 12 नवम्बर (हि.स.)। नगर के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता ने मारवाड़ी अग्रवाल धर्मार्थ समिति की ओर से संचालित श्री हनुमान मंदिर चक माधोसिंह लेन में संगीतमय सुंदरकांड एवं त्रिपोलिया स्थित बालरूप श्री हनुमान मंदिर में अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मनोज गुप्ता ने मुख्य यजमान अजय केसरवानी के संयोजन में रविवार सायंकाल चक माधोसिंह लेन में संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों के तत्पश्चात त्रिपौलिया स्थित बालरूप हनुमान मंदिर में नीरज पाठक के नेतृत्व में तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भजनों की गंगा में गोते लगवाते रहे।

उन्होंने अपने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुए 'हे दुख भंजन मारुति नंदन', 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे', 'तेरे प्रभु जानते हैं बात घट घट की' सहित तीन दर्जन भजनों से उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर करते रहे। भजनों में लक्ष्मी गुप्ता, वाद्य यंत्रों में सिंथेसाइजर पर अंबर गुप्ता, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट, ढोलक पर सूर्या भट्ट एवं कोरस में गुड्डू त्रिपाठी ने साथ देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

दोनों कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, भरतजी अग्रवाल (एसी), राम प्रसाद अग्रवाल (मन्नू भैया), अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल (सर्राफ), अजय अग्रवाल किशोर पाठक, आशीष श्रीवास्तव, संजीव मिश्रा, अजय केसरवानी, दिलीप चौधरी, अजय श्रीवास्तव, पीयूष त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, शांतनु भार्गव, नवरत्न कत्याल एवं दीपू साहू सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story