अक्षय खन्ना पर मनीष गुप्ता ने लगाया आरोप

WhatsApp Channel Join Now
अक्षय खन्ना पर मनीष गुप्ता ने लगाया आरोप


अक्षय खन्ना पर मनीष गुप्ता ने लगाया आरोप


अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ विवादों को लेकर भी चर्चाओं में हैं। फिल्म 'धुरंधर' से मिली तारीफों के बाद अब उनकी छवि पर सवाल उठ रहे हैं। वजह है अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दृश्यम 3', जिसे अक्षय ने आखिरी वक्त पर छोड़ दिया। अभिनेता के इस अचानक फैसले से न सिर्फ मेकर्स हैरान रह गए बल्कि उनका गुस्सा भी साफ नजर आ रहा है। इसी बीच फिल्म 'सेक्शन 375' के लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता ने अक्षय को लेकर पुराने आरोपों का खुलासा कर सनसनी मचा दी है।

मनीष गुप्ता ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि साल 2017 में अक्षय खन्ना ने उनकी फिल्म 'सेक्शन 375' साइन की थी, जिसमें मनीष लेखक-निर्देशक थे और कुमार मंगत निर्माता। मनीष के मुताबिक, अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी और उन्हें 21 लाख रुपये एडवांस भी दिए गए थे। कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बावजूद अक्षय ने अचानक तय डेट्स दूसरी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को दे दीं और शूटिंग के लिए लंदन चले गए, जिससे उनकी पूरी टीम करीब छह महीने तक बिना काम के बैठी रही।

मनीष ने आरोप लगाया कि जब अक्षय वापस लौटे तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ते हुए 32.5 करोड़ रुपये की फीस की मांग कर दी। मनीष का कहना है कि इस मांग का विरोध करने पर उन्हें फिल्म के निर्देशक पद से हटवा दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अक्षय और निर्माता कुमार मंगत को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसके बाद कोर्ट के बाहर समझौता कर लिया गया।

मनीष का दावा है कि अब 'दृश्यम 3' के मेकर्स को भी अक्षय के इसी तरह के अनैतिक व्यवहार का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, इन आरोपों पर अक्षय खन्ना की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story