मल्लिका शेरावत का चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत जल्द ही फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले मल्लिका शेरावत ने अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया था। उन्होंने कहा है कि आधी रात को उनकी फिल्म के एक्टर ने उनके बेडरूम का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, मल्लिका शेरावत ने एक्टर का नाम नहीं बताया।
इस समय एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मल्लिका कहती हैं, मैं आपको एक उदाहरण बता रही हूं। मैं दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। वहीं ये एक सुपरहिट फिल्म थी। जिसमें मैंने कॉमेडी रोल प्ले किया था। मल्लिका शेरावत ने बताया कि रात 12 बजे उस फिल्म का एक्टर मेरे बेडरूम का दरवाजा खटखटा रहा था। वह इतनी ज़ोर से दरवाज़ा पीट रहा था कि मुझे लगा कि यह टूटने वाला है। क्योंकि वो मेरे बेडरूम में आना चाहता था। मैंने कहा नहीं, ऐसा नहीं होगा। उसके बाद अभिनेता ने कभी मेरे साथ काम नहीं किया। हालांकि, मल्लिका ने किसी का नाम नहीं लिया।
मल्लिका शेरावत जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी। दो साल बाद यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। यह फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रेलर देखने के बाद लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस भी काफी उत्सुक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।