मल्लिका शेरावत ने वीडियो में अमेरिका के आलीशान बंगले की दिखाई झलक

WhatsApp Channel Join Now
मल्लिका शेरावत ने वीडियो में अमेरिका के आलीशान बंगले की दिखाई झलक


मल्लिका शेरावत ने वीडियो में अमेरिका के आलीशान बंगले की दिखाई झलक


फिल्म 'मर्डर' फेम एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत कई सालों से लॉस एंजिल्स में रह रही हैं। वह हाल ही में पेरिस में छुट्टियां बिताने के बाद लॉस एंजेलिस लौटी हैं। उनके शेयर किए गए हालिया वीडियो में लॉस एंजेलिस स्थित उनके आलीशान बंगले की झलक देखी जा सकती है। उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मल्लिका शेरावत के वीडियो में मल्लिका अपने घर से बाहर आती दिखती हैं और अपने पालतू कुत्ते के साथ बैठी हैं। इसमें उन्होंने आसमानी रंग का गाउन पहना है, जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं। मल्लिका के पास लॉस एंजिल्स में दो मंजिला बंगला है। घर के सामने भी बड़ी जगह है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि घर लौटने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। लॉस एंजिल्स को बहुत मिस किया। वर्ष 2003 में फिल्म 'ख्वाहिश' से मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'मर्डर', 'डरना जहरू है', 'वेलकम', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्में भी कीं। उन्हें आखिरी बार वर्ष 2021 में फिल्म आरकेए में देखा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story