पिता के आत्महत्या करने की खबर पाकर घर लौटीं मलाइका अरोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
पिता के आत्महत्या करने की खबर पाकर घर लौटीं मलाइका अरोड़ा


पिता की मौत होने की खबर पाकर मलाइका अरोरा मुंबई लौट आई हैं। उनके पिता अनिल अरोरा ने आज सुबह मुंबई के बांद्रा में जिस बिल्डिंग में रहते थे, उसकी छत से कूदकर आज सुबह 9 बजे के करीब अपनी जान दे दी। जब अनिल अरोड़ा का निधन हुआ तो उस वक्त मलाइका अरोड़ा मुंबई में नहीं थीं। वह काम के सिलसिले में पुणे में थी। अब वह अपने पिता के घर बांद्रा पहुंच गई हैं।

मलाइका के घर पहुंचने के कुछ वीडियो पैपराजी अकाउंट से शेयर किए गए हैं। इस वीडियो में मलाइका की बहन अमृता भी नजर आ रही हैं। ये वीडियो पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान घर पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके बाद अरबाज के पिता सलीम खान, मां सलमा, उनके भाई सोहेल भी पहुंचे। मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के भी पहुंचने की तस्वीरें सामने आ गई हैं।

इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर मलाइका के पिता ने आत्महत्या जैसा चौंकाने वाला कदम क्यों उठाया। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मुंबई पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है।

---------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story