अब 'मैदान' और 'बड़े मियां-छोटे मियां' 11 अप्रैल को होंगी रिलीज, ईद की वजह से डेट एक दिन आगे बढ़ी

अब 'मैदान' और 'बड़े मियां-छोटे मियां' 11 अप्रैल को होंगी रिलीज, ईद की वजह से डेट एक दिन आगे बढ़ी
WhatsApp Channel Join Now
अब 'मैदान' और 'बड़े मियां-छोटे मियां' 11 अप्रैल को होंगी रिलीज, ईद की वजह से डेट एक दिन आगे बढ़ी


पिछले कई दिनों से अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ फिल्मों की चर्चा हो रही है। दोनों फिल्मों की रिलीज डेट एक ही दिन थी लेकिन अब इनकी रिलीज डेट बदल दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ ईद के खास दिन यानी बुधवार 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थीं। इसके पीछे वजह ये है कि ईद का चांद गुरुवार 11 अप्रैल को दिखेगा। इसी वजह से दोनों फिल्मों के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट एक दिन आगे बढ़ा दी है। ऐसे में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ फिल्में 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सीमित सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी।

फिल्म ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की बात करें तो ‘मैदान’ कई वर्षों से रुकी हुई है। फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट पिछले कई महीनों से बदली जा रही है। इस फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस प्रियामणि नजर आएंगी। ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ एक बड़े बजट की फिल्म है। अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ-पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story