साउथ कोरियाई की लोकप्रिय गायिका पार्क बो राम का 30 वर्ष की आयु में निधन
साउथ कोरियाई की लोकप्रिय गायिका पार्क बो राम का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर उनकी मृत्यु के बारे में जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि पुलिस 11 अप्रैल को हुई उनकी मृत्यु के कारण की जांच कर रही है।
बयान में लिखा, “हमारे पास एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। पार्क बो राम का 11 अप्रैल की देर रात अचानक निधन हो गया। XANADU एंटरटेनमेंट के सभी कलाकार और कर्मचारी उनकी मौत से दुखी हैं। उनके परिवार से चर्चा के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस फिलहाल मौत के कारणों की जांच कर रही है।”
पार्क बो राम को सुपरस्टार K2 शो में प्रदर्शित होने के बाद 2010 में लोकप्रियता मिली। फिर उन्होंने 2014 में ‘ब्यूटीफुल’ गाने से डेब्यू किया। उनके कुछ लोकप्रिय गाने हैं सॉरी, प्रिटी बे, डायनामिक लव, सेलिब्रिटी। इसके अलावा उन्होंने कुछ कोरियाई नाटकों के लिए भी गाने गाए।
बताया गया है कि पार्क बो राम 10 साल से इस क्षेत्र में हैं, इसी मौके पर वह कार्यक्रम का आयोजन कर रही थीं लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उनके निधन के बाद दुनिया भर से उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।