सतीश कौशिक की आखिरी इच्छा

WhatsApp Channel Join Now


सतीश कौशिक की आखिरी इच्छा


मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत ने उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को झकझोर दिया है। होली पर सतीश कौशिश दिल्ली स्थित एक फार्म हाउस में पार्टी करने गए थे। यहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ी और 9 मार्च को उनकी मौत हो गई। मेडिकल जांच में पता चला कि सतीश कौशिक की मौत का कारण हार्ट अटैक था। हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। अचानक निधन से सतीश कौशिक की अंतिम इच्छा अधूरी रह गई है।

सतीश कौशिक चाहते थे कि उनके जीवन पर एक किताब प्रकाशित हो। वह करीब दो साल से इसके लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी आत्मकथा की योजना बनाई थी। वह दो महीने से इसी पर काम कर रहे थे।

सतीश कौशिक के भतीजे निशांत ने बताया कि उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा के बारे में बताया था। उसने बताया कि चाचा अपने जीवन पर ऑटोबायोग्राफी लिखना कहते थे। वह अपना हरियाणा से मुंबई तक का सफर दिखाना चाहते थे और साथ ही अपना अनुभव दूसरों के साथ शेयर करना चाहता थे और अपनी सभी कहानियों को किताब के जरिए फैंस को बताना चाहते थे। आप को बता दे कि यह किताब वे खुद लिख रहे थे उन्हें जब भी समय मिलता था तो वो उस पर काम करते थे। अब उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा

Share this story