सतीश कौशिक की आखिरी इच्छा



सतीश कौशिक की आखिरी इच्छा


मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत ने उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को झकझोर दिया है। होली पर सतीश कौशिश दिल्ली स्थित एक फार्म हाउस में पार्टी करने गए थे। यहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ी और 9 मार्च को उनकी मौत हो गई। मेडिकल जांच में पता चला कि सतीश कौशिक की मौत का कारण हार्ट अटैक था। हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। अचानक निधन से सतीश कौशिक की अंतिम इच्छा अधूरी रह गई है।

सतीश कौशिक चाहते थे कि उनके जीवन पर एक किताब प्रकाशित हो। वह करीब दो साल से इसके लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी आत्मकथा की योजना बनाई थी। वह दो महीने से इसी पर काम कर रहे थे।

सतीश कौशिक के भतीजे निशांत ने बताया कि उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा के बारे में बताया था। उसने बताया कि चाचा अपने जीवन पर ऑटोबायोग्राफी लिखना कहते थे। वह अपना हरियाणा से मुंबई तक का सफर दिखाना चाहते थे और साथ ही अपना अनुभव दूसरों के साथ शेयर करना चाहता थे और अपनी सभी कहानियों को किताब के जरिए फैंस को बताना चाहते थे। आप को बता दे कि यह किताब वे खुद लिख रहे थे उन्हें जब भी समय मिलता था तो वो उस पर काम करते थे। अब उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story