कियारा आडवाणी बनीं 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस

कियारा आडवाणी बनीं 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस
WhatsApp Channel Join Now
कियारा आडवाणी बनीं 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस


डॉन 3 के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने बड़ी घोषणा करते हुए दर्शकों को सरप्राइज दिया है। 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि बेहद टैलेंटेड कियारा आडवाणी हैं।

कियारा आडवाणी अपनी अदा और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, अब वह 'डॉन 3' में एक्शन का तड़का लगाने वाली हैं। फैंस कियारा और रणवीर की केमिस्ट्री और ऑन स्क्रीन प्रेजेंस देखने के लिए उत्साहित हैं।

बता दें कि दोनों स्टार्स अपने क्राफ्ट में बेहतरीन हैं और ऑनस्क्रीन अपनी चमक बिखेरने के लिए मशहूर हैं। ऐसे में जब दोनों पहली बार साथ आए हैं, यह कहा जा सकता है कि यह फ्रेश जोड़ी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

निर्देशक फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ''डॉन 3'' एंटरटेनमेंट से भरपूर है। यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई सफर के लिए प्लेटफॉर्म सेट करती है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को एक्सेप्शनल प्रोजेक्ट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story