दोबारा रिलीज होगी 'किस किसको प्यार करूं 2', मेकर्स का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
दोबारा रिलीज होगी 'किस किसको प्यार करूं 2', मेकर्स का ऐलान


कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। यह एक दुर्लभ मामला है जब कोई फिल्म अपनी पहली रिलीज के महज एक महीने के भीतर दोबारा सिनेमाघरों में उतारी जा रही है। 14 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, बावजूद इसके निर्माता रतन जैन को फिल्म पर पूरा भरोसा है और उन्होंने इसे शुद्ध पारिवारिक मनोरंजन करार दिया है।

फिल्म को 9 जनवरी, 2026 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में कपिल शर्मा के साथ वारिना हुसैन, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और मंजोत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म में दिवंगत अभिनेता असरानी की भी मौजूदगी है, जो इसे भावनात्मक रूप से खास बनाती है।

इससे पहले फिल्म की टीम का कहना था कि रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' के चलते 'किस किसको प्यार करूं 2' को सीमित स्क्रीन्स मिली थीं, जिसकी वजह से इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन प्रभावित हुआ। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी बार रिलीज होने पर कपिल शर्मा की यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story