किरण राव की ''लापता लेडीज'' 1 मार्च 2024 को होगी रिलीज

किरण राव की ''लापता लेडीज'' 1 मार्च 2024 को होगी रिलीज
WhatsApp Channel Join Now


किरण राव की ''लापता लेडीज'' 1 मार्च 2024 को होगी रिलीज


जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस ने 1 मार्च 2024 को किरण राव की निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लापता लेडीज' की रिलीज डेट आ गई है। किरण की हंसी-मजाक से भरी दुनिया की खूबसूरत झलक पहले ही फिल्म के टीज़र में पेश किया जा चुका है, जिसका अनुभव करने के लिए दर्शक बेसब्र है।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म हाल ही में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में स्टैंडिंग ओवेशन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई, जिससे ये दुनियाभर में गहरा प्रभाव छोड़ चुकी है।

वहीं ऑडियंस को और भी उत्साहित करने के लिए मेकर्स ने अब एक नए पोस्टर के साथ कॉमेडी एंटरटेनर की रिलीज डेट का ऐलान किया है। अब ''लापता लेडीज'' 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी।

फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्देशन किरण राव ने किया है। आमिर खान और ज्योति देशपांडे की निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई के लिखे गए हैं, जबकि अन्य डायलॉग को दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story