किरण राव का हुआ था गर्भपात, सरोगेसी के जरिए आजाद को दिया जन्म
फिल्म निर्माता-निर्देशक किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने गर्भपात की घटना के बारे में बात की। किरण ने कहा कि आजाद के जन्म से पहले उन्हें कई दर्द और परेशानियों से गुजरना पड़ा। किरण राव ने एक इंटरव्यू में कहा कि आजाद का जन्म से पहले ही गर्भपात हो गया था। किरण राव ने 2005 में आमिर खान से शादी की। इसके बाद वह 2011 में सरोगेसी के जरिए आजाद को जन्म देकर मां बनीं।
किरण राव और आमिर खान का अब तलाक हो चुका है। ये दोनों मिलकर आजाद के माता-पिता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में किरण राव ने कहा कि जिस साल फिल्म धोबी घाट बनी थी, उसी साल आज़ाद का जन्म हुआ था। आजाद के जन्म से पहले तक वह काफी सारे हेल्थ इशूज से जूझ रही थीं। किरण राव ने कहा कि उन्होंने बच्चे के लिए काफी कोशिश की थी।
किरण राव ने कहा, “हमने बच्चे के लिए बहुत कोशिश की। पांच वर्षों में मेरा कई बार गर्भपात हुआ। कई व्यक्तिगत और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। मेरे लिए बच्चा पैदा करना बहुत मुश्किल था। मैं वास्तव में बच्चा पैदा करने का इंतजार कर रही थी। इसलिए जब आज़ाद का जन्म हुआ, तो मुझे करियर के हिसाब से कोई निर्णय नहीं लेना पड़ा। मैं अपने बेटे का पालन-पोषण करना चाहती थी।”
आजाद के जन्म के 10 साल बाद किरण की वापसी
आज़ाद के जन्म के बाद किरण राव ने फ़िल्मों का निर्देशन करना छोड़ दिया। हालांकि, अब 10 साल बाद उन्होंने डायरेक्शन में वापसी की है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ से उन्होंने निर्देशक के तौर पर दमदार वापसी की। फिल्म को काफी सराहना मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।