किरण राव का बड़ा खुलासा, तलाक के बाद भी रीना ने नहीं छोड़ा आमिर खान का परिवार
आमिर खान की दूसरी पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता और उनके परिवार के साथ संबंधों के बारे में खुलकर बात की है। किरण राव ने 2005 में आमिर खान से शादी की। किरण ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी शादी ऐसे परिवार में हुई, जिससे मैं प्यार करती हूं।” किरण ने कहा, इसके अलावा मैं आमिर की मां जीनत हुसैन से भी बहुत प्यार करती हूं, मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं।
किरण ने कहा कि आमिर खान का परिवार खास है और 2002 में आमिर से तलाक के बाद रीना ने कभी परिवार नहीं छोड़ा। रीना ने कभी परिवार नहीं छोड़ा। जैसा आमिर और रीना के तलाक के समय हुआ था, वैसा ही उसके बाद भी हुआ। परिवार में सभी लोग रीना का बहुत ख्याल रखते थे। जब मेरी शादी हुई तो रीना आमिर के परिवार का हिस्सा थीं। बाद में हम अच्छे दोस्त बन गए, क्योंकि वह एक इंसान के तौर पर अद्भुत हैं।'' मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, वह मेरी करीबी दोस्त है।
किरण और उनके बेटे आज़ाद, आमिर और उनके बच्चे आयरा और जुनैद सभी एक-दूसरे के करीब रहते हैं। वे एक परिवार के रूप में एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। किरण ने ये भी कहा कि आइरा और नुपुर की शादी की तैयारी सभी ने मिलकर की थी। किरण और आमिर ने 2005 में शादी की और सरोगेसी के जरिए बेटे आज़ाद का स्वागत किया। इस जोड़े ने 2021 में अपने तलाक की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त बयान शेयर किया और प्रशंसकों को अपने अलग होने की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।