मन्नत के बाहर एकत्र हुए फैंस, बेटे अब्राम के साथ किंग खान ने दी ईद की मुबारकबाद

मन्नत के बाहर एकत्र हुए फैंस, बेटे अब्राम के साथ किंग खान ने दी ईद की मुबारकबाद
WhatsApp Channel Join Now
मन्नत के बाहर एकत्र हुए फैंस, बेटे अब्राम के साथ किंग खान ने दी ईद की मुबारकबाद


मन्नत के बाहर एकत्र हुए फैंस, बेटे अब्राम के साथ किंग खान ने दी ईद की मुबारकबाद


शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लाखों फैंस ईद के दिन उनके आवास मन्नत के बाहर एकत्र हुए। अभिनेता ने अपने बेटे अब्राम खान के साथ अपने घर की बालकनी में आकर फैंस का अभिवादन किया।

दरअसल, किंग खान हर साल अपना जन्मदिन और ईद के दिन अपने घर की बालकनी से अपने फैंस को ईद मुबारक कहकर बधाई देते हैं। हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख को देखने के लिए आसपास के इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। शाहरुख खान ने बेटे अब्राम के साथ मन्नत पर अपने सभी फैंस से मुलाकात की।

आज पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है। किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन सभी फैंस को ईद मुबारक कहा है। उन्होंने भीड़ में जुटे सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है।

शाहरुख के शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि मन्नत के बाहर यानी बैंडस्टैंड के पूरे इलाके में उनके हजारों फैंस जमा हैं। इस दौरान किंग खान ने हाथ उठाकर अपने सभी फैंस का अभिवादन स्वीकारा। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेटिज़न्स ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story