रश्मिका के बाद अब कैटरीना कैफ की डीपफेक फोटो वायरल
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का मॉर्फ वीडियो वायरल होने के बाद फिल्म जगत में सनसनी मच गई। इस मामले में महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकारों और फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस घटना को अभी एक दिन भी नहीं बीता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘टाइगर-3’ में अहम भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म के एक सीन में कैटरीना तौलिया लपेटकर लड़ाई कर रही हैं। कैटरीना का ये टॉवल सीन ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्रेलर में कैटरीना की असली फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। कैटरीना की ये आपत्तिजनक फोटो एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर की थी। फर्जी तस्वीर को अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस की असली फोटो के साथ जमकर छेड़छाड़ की गई।
रश्मिका के बाद कैटरीना कैफ की डीपफेक फोटो सामने आने के बाद कई लोग इस नई तकनीक को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। कैटरीना से पहले सोमवार को रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इस डीपफेक तकनीक का उपयोग करके ऐसे वीडियो बनाए जाते हैं जो तस्वीरों या ध्वनियों की हूबहू नकल करते हैं। पिछले कुछ महीनों से इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है।
कैटरीना की डीपफेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, नेटिज़ेंस ने टिप्पणी अनुभाग में गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनके कई फैंस ने साइबर क्राइम से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।