कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' का टीजर रिलीज

WhatsApp Channel Join Now
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' का टीजर रिलीज


अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत 'भूल भुलैया' 2007 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद 2022 में 'भूल भुलैया-2' की रिलीज के बाद दर्शकों ने कार्तिक के काम को सराहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ रुपये की कमाई की। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है और इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन भी नजर आ रही हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। 'भूल भुलैया-3' एक नवंबर को रिलीज होगी।

विद्या की वापसी और पहले एपिसोड की यादें

टीज़र की शुरुआत 'अमी जे तुमार' गाने से होती है और इसके साथ ही हमें विद्या बालन की वापसी की झलक भी मिलती है। इस बार वह एक भारी कुर्सी उठाकर जोर-जोर से चिल्लाती नजर आ रही हैं। इस सीन को देखकर 'भूल भुलैया' के पहले एपिसोड का वह खौफनाक सीन याद आ जाता है।

कार्तिक आर्यन एक बार फिर भूत पकड़ने वाले किरदार 'रूह बाबा' के रूप में वापस आ गए हैं। उसे मंजुलिका की आत्मा को पकड़ने का काम दिया गया है। इस एपिसोड में तृप्ति डिमरी कार्तिक की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आ रही हैं। ऐसी अफवाह थी कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा होंगी, लेकिन टीज़र में वह नजर नहीं आईं।

'भूल भुलैया-3' में डर की झलक

इस फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद आकाश कौशिक ने लिखे हैं। टीजर से साफ है कि 'भूल भुलैया 3' कॉमेडी से ज्यादा हॉरर की ओर झुकी हुई है। 'स्त्री 2' की सफलता ने इस शैली की फिल्मों में दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है।

'सिंघम अगेन' से बड़ी टक्कर

'भूल भुलैया-3' की रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से बड़ी टक्कर होगी। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी और 'सिंघम अगेन' में 'सिंघम', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' के सभी बड़े सितारे एक साथ आएंगे। इस वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story