लग्जरी कार खरीदने के बाद साइकिल चलाते नजर आए कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड में अभिनेता वर्तमान में ''चॉकलेट बॉय'' के रूप में लोकप्रिय हैं। कार्तिक आर्यन दिन-ब-दिन लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचते जा रहे हैं। फिल्म ''सत्यप्रेम की कथा'' में उनके अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया। फिलहाल उन्होंने ''भूलभुलैया 3'' की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले कार्तिक ने 6 करोड़ रुपये की लग्जरी कार खरीदी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी, लेकिन आज अचानक कार्तिक साइकिल चलाते नजर आए। इसे लेकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने कल एक नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी। इस कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। कार्तिक ने अपने पालतू कुत्ते के साथ सोते हुए एक मजेदार तस्वीर शेयर की। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ''अपनी रेंज थोड़ी खराब हो गई है''। अब कार्तिक ने आज एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं और साइकिल चला रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैं भी साइकिल से सेट पर जाने की सोच रहा हूं।'' कार्तिक के इस पोस्ट को देखने के बाद कई नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल किया।
एक ने लिखा, ''ये देखिए, अब ये 6 करोड़ की कार के साथ साइकिल चला रहे हैं।'' कार्तिक ने नेटिजन के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ''पुरानी आदतें छोड़ने में समय लगता है।''
कार्तिक आर्यन के जवाब ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। साल 2011 में उन्होंने फिल्म ''प्यार का पंचनामा'' में काम किया। शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। वह मुंबई में पांच दोस्तों के साथ एक कमरे में रहते थे। एक बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद उनकी सफलता सराहनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।