केजीएफ फेम यश के साथ साउथ में डेब्यू करेंगी करीना कपूर

केजीएफ फेम यश के साथ साउथ में डेब्यू करेंगी करीना कपूर
WhatsApp Channel Join Now


केजीएफ फेम यश के साथ साउथ में डेब्यू करेंगी करीना कपूर


बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अब साउथ इंडस्ट्री का रुख कर रही हैं। अब साउथ की हसीनाएं भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि करीना कपूर खान भी अपने साउथ डेब्यू के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले साल अपना ओटीटी डेब्यू किया था। नए साल में वह कुछ नया करती नजर आएंगी और केजीएफ स्टार यश के साथ नई फिल्म में काम करती नजर आएंगी।

यश ने पिछले साल अपनी फिल्म की घोषणा की थी। हालांकि, अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के विवरण का खुलासा नहीं किया है। निर्देशक गीतू मोहनदास और यश आने वाले दिनों में करीना को स्टार कास्ट में शामिल करने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी।

हालांकि, करीना से पहले रवीना टंडन भी यश के साथ केजीएफ 2 में नजर आई थीं। यह यश की 19वीं फिल्म है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपनी फिल्म का ऐलान किया। वर्कफ्रंट की बात करे तो करीना कपूर ने पिछले साल अपना ओटीटी डेब्यू किया था। उनकी फिल्म जाने जान लोगों को काफी पसंद आई। करीना का ओटीटी डेब्यू धमाकेदार रहा। माना जा रहा है कि अब एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि करीना कपूर इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story