30 साल बाद फिर रिलीज होगी 'करण अर्जुन, सलमान ने किया री-रिलीज डेट का किया ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
30 साल बाद फिर रिलीज होगी 'करण अर्जुन, सलमान ने किया री-रिलीज डेट का किया ऐलान


30 साल बाद फिर रिलीज होगी 'करण अर्जुन, सलमान ने किया री-रिलीज डेट का किया ऐलान


बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम मौके आए हैं जब शाहरुख खान और सलमान खान ने एक साथ काम किया हो। लेकिन जब भी ऐसा हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास बन गया। 1995 में जब उनकी फिल्म 'करण अर्जुन' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई तो प्रशंसकों को इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन शेयर करते देखने का मौका मिला। इस फिल्म में राखी गुलजार ने शाहरुख और सलमान की मां का किरदार निभाया था. तो वहीं दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी नेगेटिव रोल में नजर आए थे।

फिल्म 'करण अर्जुन' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इस फिल्म के बाद फैंस शाहरुख खान और सलमान खान को दोबारा एक साथ स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे थे। बीच में ऐसे भी मौके आए जब फैंस को दोनों को एक साथ देखने का मौका मिला। लेकिन, 'करण अर्जुन' में साथ नजर आने के बाद ये दोबारा नजर नहीं आ सके। अब फैंस आखिरकार शाहरुख खान और सलमान खान को एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देख पाएंगे। क्योंकि, 1995 में आई ये सुपरहिट फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

बॉलीवुड के भाईजान यानी अभिनेता सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है। उन्होंने लिखा, 'राखी जी फिल्म में सही थीं कि मेरे करण अर्जुन आएंगे... 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।' राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बनाने में 4-6 करोड़ रुपये की लागत आई थी और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सलमान और शाहरुख खान की फिल्म के दोबारा रिलीज होने की खबर ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा देखी गईं। तो वहीं अब कुछ ही दिनों बाद इन फिल्मों के सीक्वल की घोषणा कर दी गई है। 'तुम्बाड' के साथ भी ऐसा ही हुआ और मेकर्स ने गदर-2 की रिलीज से पहले ही गदर का पहला पार्ट री रिलीज किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story