विक्रांत मैसी के लिए कंगना का खास पोस्ट
वर्ष 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट की फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। कुछ दिन पहले फिल्म को डिज़्नी प्लस को ओटीटी चैनल हॉटस्टार पर प्रसारित किया गया था। फिल्म '12वीं फेल' को खूब पसंद किया गया। कई सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कई पोस्ट किये हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस फिल्म ''12वीं फेल'' के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।
कंगना ने हाल ही में ओटीटी पर फिल्म '12वीं फेल' देखी। इस फिल्म और विक्रांत की परफॉर्मेंस देखकर कंगना दंग रह गई हैं। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में '12वीं फेल' को लेकर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए विक्रांत की तुलना इरफान खान से की है। कंगना ने लिखा, क्या फिल्म है। मैंने भी गांव में हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है। मैं पहले कभी प्लेन में फिल्म देखकर नहीं रोई। उन्होंने लिखा कि विधु सर आपने हमारा दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी आप कमाल के हैं। विक्रांत इरफ़ान खान सर की खाली हुई जगह भर सकते हैं। कंगना ने आगे कहा है, 'आपके टैलेंट को सलाम।' इसके साथ ही कंगना ने ''12वीं फेल'' से रियल लाइफ आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की फोटो भी शेयर की है। कंगना ने उनकी तारीफ भी की है। फिल्म '12वीं फेल' एक फिल्म जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। छात्रों के संघर्ष की यात्रा पर आधारित है। फिल्म में मनोज कुमार की यात्रा को दर्शाया गया है, जो 12वीं कक्षा में फेल होने के बावजूद आईपीएस अधिकारी बने। प्रतियोगी परीक्षाएं। फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है।
विक्रांत मैसी को कॉकरोच कह चुकी हैं कंगना
जिन विक्रांत की तुलना अब इरफान खान से की जा रही है, उन्हें कंगना ने एक बार कॉकरोच कहा था। यामी गौतम ने अपनी शादी के बाद की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो पर विक्रांत ने कमेंट करते हुए कहा था, 'बिल्कुल पवित्र मां राधे की तरह।' उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने उन्हें कॉकरोच कहा था। कंगना ने कहा, 'ये कॉकरोच कहां से आया, मेरी चप्पल ले आओ।'
फिल्म '12वीं फेल' की बात करें तो यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है। लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 66 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो गयी है। यह 29 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।