कंगना की फिल्म तेजस फ्लॉप, 50 फीसदी शो रद्द

WhatsApp Channel Join Now
कंगना की फिल्म तेजस फ्लॉप, 50 फीसदी शो रद्द


बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज हुई, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इस फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में नाकाम नजर आ रही है। तेजस ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम कमाई की।

फिल्म ने रिलीज के पहले और दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इन आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 2.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। तीसरे दिन यानी रविवार को भी ये फिल्म 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इसके चलते कई सिनेमाघरों में कंगना की फिल्म की स्क्रीनिंग कम कर दी गई।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह भी साफ है कि रविवार को तेजस देखने के लिए थिएटर में औसतन 10 से 12 लोग होते हैं। सोमवार से ही इस फिल्म के 50 फीसदी शो कम कर दिए गए हैं। ''सैक्निल्क'' की रिपोर्ट के मुताबिक साफ है कि तेजस ने सोमवार को सिर्फ 50 लाख के आसपास ही कमाई की। थिएटर मालिकों और वितरकों की ओर से बताया जा रहा है कि बिहार के कुछ सिनेमाघरों में एक भी टिकट नहीं बिका है।

हाल ही में कंगना ने एक वीडियो पोस्ट कर दर्शकों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अनुरोध किया था। उस वीडियो से भी कंगना को काफी ट्रोल किया गया था। पहले बॉलीवुड के खिलाफ आवाज उठाने वाली कंगना को नेटिज़न्स ने खूब आड़े हाथों लिया। ''धाकड़'' से बेहतर होते हुए भी कंगना की ''तेजस'' का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना नामुमकिन लगता है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story