कंगना रनौत बनीं लव-कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला

WhatsApp Channel Join Now
कंगना रनौत बनीं लव-कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला


कंगना रनौत स्टारर तेजस इस फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। उन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उन्हें देखा जा रहा है। दशहरा के अवसर पर, कंगना रनौत ने दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला में हिस्सा लिया। इस प्रतिष्ठित समारोह को ऐतिहासिक लालकिला मैदान में आयोजित किया गया था, जहाँ एक्ट्रेस को अपने हाथों से रावण दहन करने का सम्मान मिला।

कंगना को दिल्ली के लालकिला के एतिहासिक मैदान में होने वाले सबसे बड़े रामलीला में रावण दहन करते हुए दिखाया। लव-कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस शानदार उत्सव में एक्ट्रेस के अलावा वहां के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद थे। इसके अलावा, कंगना दिल्ली के लालकिला मैदान में होने वाले लव-कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला बन गई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस को जय श्रीराम नाम जपते हुए देखा गया।

आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में मुख्य भूमिका में कंगना रनौत हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story