पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सदमे में कंगना रनौत

पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सदमे में कंगना रनौत
WhatsApp Channel Join Now
पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सदमे में कंगना रनौत


मशहूर मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे की असमय मौत से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। पूनम की मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत को भी सदमा लगा है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

शुक्रवार सुबह पूनम पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की खबर शेयर की गई। पूनम के मैनेजर ने भी इस खबर की पुष्टि की है। पूनम के निधन की खबर चारो तरफ फैल गई। इस खबर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, यह बहुत दुखद है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी कम उम्र की लड़की को कैंसर है। ओम शांति।

पूनम पांडे ने कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' के सीजन 1 में हिस्सा लिया था। यहीं पर कंगना और उनकी मुलाकात हुई। इस शो में भी पूनम अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'नशा' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story