कंगना रनौत ने मिस्ट्री मैन संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कंगना के बयान अक्सर विवाद का कारण बनते रहे हैं, लेकिन कंगना इस वक्त एक अलग वजह से खबरों में हैं। हाल ही में कंगना की एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में कंगना मिस्ट्री मैन का हाथ पकड़कर चलती नजर आ रही थीं। इस फोटो को देखने के बाद ऐसी अफवाहें उड़ीं कि कंगना और मिस्ट्री मैन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फोटो में कंगना के साथ दिख रहा मिस्ट्री मैन कौन है? फैंस के मन में था ये सवाल। अब इस बात का खुलासा खुद कंगना ने किया है।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक मिस्ट्री मैन के साथ वायरल फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने एक पोस्ट लिखा है। कंगना ने कहा, “फोटो में दिख रहा मिस्ट्री मैन एक हेयर स्टाइलिस्ट है। मुझे रहस्यमय आदमी के बारे में पूछने के लिए कई संदेश और कॉल आ रहे हैं। मैं अक्सर सैलून जाती हूं। अगर एक महिला और एक पुरुष एक साथ सड़क पर चल रहे हैं, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। यह एक दोस्त, एक भाई हो सकता है।”
इससे पहले कंगना का नाम बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा था। कृष 4 की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसलिए रितिक और कंगना के अफेयर की चर्चा छिड़ गई थी, लेकिन कुछ कारणों से उनमें बहस हो गई और वे अलग हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।