भूकंप व सुनामी की चेतावनी के बीच जापान से लौटे जूनियर एनटीआर

भूकंप व सुनामी की चेतावनी के बीच जापान से लौटे जूनियर एनटीआर
WhatsApp Channel Join Now
भूकंप व सुनामी की चेतावनी के बीच जापान से लौटे जूनियर एनटीआर


जापान में नए साल की शुरुआत भूकंप से हुई। भूकंप के समय साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर जापान में थे। भूकंप के बाइ सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद वह भारत लौट आए हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया है कि वह सुरक्षित भारत लौट आए हैं। उन्होंने लिखा कि, आज जापान से घर लौटा और वहां आए भूकंप से स्तब्ध हूं। मैंने पिछला पूरा सप्ताह वहीं बिताया और इस भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। मजबूत रहो, जापान।

उनके फैंस उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर जापान के हालात बेहतर होने की दुआ कर रहे हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार इशिकावा और आसपास के तटीय क्षेत्रों में भूकंप के कई झटके आए थे। इनमें से एक की तीव्रता सबसे अधिक रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story