'जिगरा' डायरेक्टर ने श्रद्धा कपूर से मांगी माफी
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। आलिया की फिल्म 'जिगरा' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में आलिया के साथ 'द आर्चीज' के वेदांग रैना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का टीजर हर किसी का ध्यान खींचता नजर आ रहा है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर को एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फैंस से माफी मांगनी पड़ी है। अब नेटिज़न्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वास्तव में ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी।
फिल्म 'जिगरा' में वेदांग किसी वजह से जेल चला जाता है और आलिया उसे बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है। 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है। वासन की 'जिगरा' का टीजर देखने के बाद अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब वासन बाला ने अपने एक पोस्ट के लिए श्रद्धा कपूर से माफी मांगी है।
फिल्म 'जिगरा' का टीजर रविवार 8 सितंबर को रिलीज किया गया। 'स्त्री 2' की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस टीजर की तारीफ की। श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'जिगरा' का टीजर शेयर किया है। इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने आलिया भट्ट की तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'मैं इस फिल्म को अपने भाई के साथ सिनेमाघर में देखना चाहती हूं।' श्रद्धा ने आगे आलिया की तारीफ करते हुए कहा, 'आलिया भट्ट अद्भुत हैं.. वासन बाला एक बेहतरीन टीजर है।' श्रद्धा की पोस्ट देखते ही वासन बाला नेटिजन्स के निशाने पर आ गए। नेटिज़न्स ने श्रद्धा को याद दिलाया कि जब वासन ने 'स्त्री 2' के लिए पोस्ट शेयर किया था, तो उन्होंने उन्हें पोस्ट में टैग नहीं किया था लेकिन इसके बावजूद श्रद्धा ने 'जिगरा' की सराहना की।
निर्देशक ने माफ़ी मांगी
श्रद्धा कपूर की पोस्ट वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर वासन बाला ने इसे दोबारा पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर से माफी भी मांगी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद श्रद्धा। आशा है कि आपको और सिद्धांत को यह फिल्म पसंद आएगी और इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं इस अवसर पर आपसे माफी मांगता हूं। इसका कैप्शन दिया गया, 'गलती के लिए खेद है।'
आलिया ने किया रिएक्ट
श्रद्धा की पोस्ट के बाद आलिया भट्ट ने भी रिएक्ट किया है। आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसकी श्रद्धा ने सराहना की। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, हा हा हा धन्यवाद मेरी ब्लॉकबस्टर महिला। 'जिगरा' 11 अक्टूबर 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इस फिल्म में आलिया और वेदांत नजर आएंगे।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।