कैंसर पीड़ित जूनियर महमूद की अंतिम इच्छा पर मिलने पहुंचे जीतेंद्र और सचिन

कैंसर पीड़ित जूनियर महमूद की अंतिम इच्छा पर मिलने पहुंचे जीतेंद्र और सचिन
WhatsApp Channel Join Now
कैंसर पीड़ित जूनियर महमूद की अंतिम इच्छा पर मिलने पहुंचे जीतेंद्र और सचिन


दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद पिछले कुछ समय से स्टेज 4 लिवर और फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं। मौत से जूझ रहे जूनियर महमूद की अंतिम इच्छा के चलते अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से उनसे मुलाकात की।

जूनियर महमूद को नवंबर में कैंसर का पता चला था और तब से उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। कुछ दिन पहले जूनियर महमूद ने जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। सचिन पिलगांवकर उनके बचपन के दोस्त हैं, जबकि जितेंद्र के साथ जूनियर महमूद ने कई फिल्मों में काम किया है। जैसे ही दोनों कलाकारों को उनकी इच्छा के बारे में पता चला तो दोनों महमूद से मिलने पहुंच गए। दोनों ने जूनियर महमूद से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सचिन पिलगांवकर ने उनसे कहा कि अगर किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो खुलकर बताएं। सलाम क़ाज़ी के अनुसार, महमूद के बच्चों ने उनकी मदद से इनकार कर दिया और उनसे केवल अपने पिता के लिए प्रार्थना करने को कहा।

उनसे मुलाकात के बाद जितेंद्र ने कहा कि, 'मैं उनसे मिला लेकिन वह मुझे पहचान नहीं सके। वह बहुत दर्द में थे और अपनी आंखें नहीं खोल पा रहा थे। उन्हें ऐसी हालत में देखकर मेरा दिल टूट गया। जब मुझे जूनियर महमूद की हालत के बारे में पता चला तो मैं उनसे मिलने का फैसला किया।

दरअसल, पूर्व पत्रकार और प्रोड्यूसर खालिद महमूद ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा के बारे में बताया। उन्होंने लिखा था कि, जूनियर महमूद कैंसर से जूझ रहे हैं और जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलना चाहते हैं। उन्होंने लिखा था, ''जितेंद्र साहब और सचिनजी कृपया उनकी आखिरी इच्छा पूरी करें।'' सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर ने उन्हें जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'बाबा उनके संपर्क में हैं और उन्होंने आज उनसे मुलाकात की।'

जूनियर महमूद और सचिन पिलगांवकर की जोड़ी बाल कलाकार के रूप में बहुत लोकप्रिय थी। उन्होंने ''बचपन'', ''गीत गाता चल'' और ''ब्रह्मचारी'' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। जितेंद्र और जूनियर महमूद ने 'सुहाग रात'', 'सदा सुहागन', 'कारवां' जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story