संसद में 'अमिताभ बच्चन' के साथ नाम जुड़ते ही जया बच्चन को आया गुस्सा

WhatsApp Channel Join Now
संसद में 'अमिताभ बच्चन' के साथ नाम जुड़ते ही जया बच्चन को आया गुस्सा


वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन वह वर्तमान में राज्यसभा की सदस्य हैं। फिलहाल वह एक सांसद के तौर पर भी जनता के मुद्दे संसद में उठा रही हैं। जया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया बच्चन को उपसभापति ने कहा 'जया अमिताभ बच्चन' जब उन्हें इस नाम से बुलाया गया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। वास्तव में क्या हुआ?

सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली में कोचिंग क्लास में हुए हादसे पर चर्चा हो रही थी। इसी समय उपसभापति हरिवंश ने चर्चा में भाग लेने के लिए जया बच्चन का नाम पुकारा। उन्हें उनके पूरे नाम जया अमिताभ बच्चन के नाम से बुलाया जाता था। इस पर जया कुछ नाराज नजर आईं। उन्होंने डिप्टी स्पीकर से कहा, ''जया बच्चन ही बोल देतीं तो काफी होता।''

जया ने उपसभापति को जवाब दिया

जब जया ने अमिताभ बच्चन का पूरा नाम सुना तो उन्होंने उपसभापति को जवाब दिया, नए चलन के मुताबिक महिलाओं की पहचान उनके पति के नाम से होती है। यानी हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। यह सुनकर उपसभापति ने भी खेल-खेल में मामले को संभाला। इसके अलावा, जया बच्चन ने दिल्ली कोचिंग घटना के बारे में एक भावुक भाषण दिया। दुर्घटना में घायल छात्रों का पक्ष रखते हुए वह भावुक नजर आईं।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story