जान्हवी कपूर रॉयल ब्लू साड़ी में खास ग्लैमरस लुक में नजर आईं

जान्हवी कपूर रॉयल ब्लू साड़ी में खास ग्लैमरस लुक में नजर आईं
WhatsApp Channel Join Now
जान्हवी कपूर रॉयल ब्लू साड़ी में खास ग्लैमरस लुक में नजर आईं


दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली जान्हवी कपूर हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी आज टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। फिलहाल जान्हवी के एक नए लुक ने फैंस को घायल कर दिया है। रॉयल ब्लू साड़ी में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस साड़ी में जान्हवी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं।

बॉलीवुड जगत में पिछले कुछ दिनों से दिवाली पार्टियों का दौर चल रहा है। कई कलाकार दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। इस पार्टी के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज द्वारा पहने गए अलग-अलग लुक इस समय शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसमें एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। कभी वे ट्रेडिशनल तो कभी मॉडर्न लुक में नजर आते हैं।

रॉयल ब्लू कलर की डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज वाली साड़ी में जान्हवी का मौजूदा लुक काफी पॉपुलर है। तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जान्हवी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं इस लुक के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैंने अपना मेकअप खुद किया है।” जान्हवी की रॉयल ब्लू कलर की साड़ी की कीमत 95 हजार है। इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है।

जान्हवी के काम की बात करें, तो कुछ महीने पहले उनकी फिल्म ‘बवाल’ स्क्रीन पर आई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आईं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story