जयदीप अहलावत का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, 5 महीने में घटाया 26 किलो वजन

जयदीप अहलावत का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, 5 महीने में घटाया 26 किलो वजन
WhatsApp Channel Join Now
जयदीप अहलावत का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, 5 महीने में घटाया 26 किलो वजन


अनेक मशहूर हस्तियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म में या फिर सीरियल्स में अलग-अलग किरदार निभाने के लिए अक्सर एक्टर्स को अपना लुक बदलना पड़ता है। कभी-कभी आपको किसी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़ता है और कभी-कभी आपको इसे कम करना पड़ता है। अब एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म में अपने किरदार के लिए अभिनेता ने 5 महीने में 26 किलो वजन कम किया है।

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को अपनी फैट टू फिट जर्नी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पहले और अब की फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने 5 महीने में 26 किलो वजन कम किया है। इस एक्टर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है। फोटो देखकर साफ पता चल रहा है कि उन्होंने कितनी मेहनत की है। ये एक्टर हैं जयदीप अहलावत।

जयदीप ने ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ''महाराज'' के लिए किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 5 महीनों में 109.7 किलो से 83 किलो तक... महाराज की भूमिका के लिए यह शारीरिक परिवर्तन। मुझ पर विश्वास करने के लिए प्रज्वल सर को धन्यवाद। इस पोस्ट पर उनके फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कमेंट कर कहा, ''शानदार''।

इसी बीच हाल ही में फिल्म ''महाराज'' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में जयदीप अहलावत ने महाराज का किरदार निभाया था। जयदीप और जुनैद के अभिनय की सराहना हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story