फ्लॉप फिल्मों पर पिता जैकी श्रॉफ ने बेटे टाइगर को बताया 'एक्शन स्टार'
जैकी श्रॉफ के बेटे और अभिनेता टाइगर श्रॉफ की कई और फ्लॉप फिल्में रही हैं। ‘हीरोपंती’ से डेब्यू करने वाले टाइगर ने बागी, वॉर, बागी-2 और बागी-3 जैसी कुछ ही हिट फिल्में दी हैं। उनकी हालिया फिल्में गणपत, मुन्ना माइकल और हीरोपंती-2 फ्लॉप रहीं। वह अगली बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। इस बीच जैकी श्रॉफ ने बेटे की फ्लॉप फिल्मों पर प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा, “हिट और फ्लॉप इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि उसे (टाइगर को) एक अच्छे तकनीशियन और एक अच्छी रिलीज़ की ज़रूरत है। क्योंकि उसके पास सब कुछ है, वह एक एक्शन स्टार है। वह अपनी उम्र के हिसाब से बहुत बड़ा है। मैं उससे कहता हूं, 'ज्यादा मत सोचो। कुछ फिल्में चलेंगी, कुछ नहीं चलेंगी और कुछ चलेंगी, यही जीवन है।”
उन्होंने कहा, “मैंने 250 फिल्में की हैं और उनमें से सभी हिट नहीं रही हैं, क्योंकि कोई भी फिल्म पूरी तरह से पूरी टीम पर निर्भर करती है, इसलिए फिल्म बनाना एक टीम वर्क है। इसलिए निश्चिंत रहें, ज्यादा तनाव न लें।जैकी श्रॉफ ने कहा, मैं पहले मूंगफली बेचकर, फिर दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर, एक ट्रैवल एजेंसी में काम करके, मॉडलिंग और फिल्मों में अभिनय करके खुश था और अब मैं पेड़ लगाकर खुश हूं।”
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।