ईशा कोप्पिकर के पति टिम्मी नारंग का खुलासा, पिछले साल नवंबर में हुआ था तलाक
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर और रेस्टोरेंट मालिक टिम्मी नारंग का तलाक काफी समय से चर्चा में है। इस बारे में ईशा के पति टिम्मी ने अपनी चुप्पी तोड़कर साफ़ किया है कि वे तलाक शुदा हैं। टिम्मी नारंग ने खुलासा किया कि दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी थी और पिछले साल नवंबर में उनका तलाक मंजूर हो गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों की 14 साल पुरानी शादी टूट चुकी है। ईशा ने अपनी नौ साल की बेटी रियाना के साथ पति का घर छोड़ दिया है। टिम्मी ने कहा कि वे करीब डेढ़ साल से तलाक के बारे में सोच रहे थे। आख़िरकार पिछले साल नवंबर में उनका तलाक मंजूर हो गया।
पिछले कुछ दिनों से ईशा के तलाक की चर्चा हो रही थी। अब उनके पति टिम्मी ने बताया है कि उनका कानूनी तौर पर तलाक हो गया है। टिम्मी ने कहा कि चूंकि तलाक पहले ही हो चुका है, इसलिए वह किसी भी भ्रम से बचने के लिए यह जानकारी दे रहे हैं। फिर भी इंस्टाग्राम पर ईशा का पूरा नाम ईशा कोप्पिकर नारंग दिखता है, ऐसे में तलाक को लेकर चल रहे भ्रम को टिम्मी नारंग ने दूर कर दिया है।
टिम्मी ने कहा, “यह सच है कि हम दोनों अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्र हैं।” 2009 में एक जिम में मुलाकात के बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। फिर उन्हें प्यार हो गया और वे शादी के बंधन में बंध गए। उनकी एक बेटी है। ईशा के इंस्टाग्राम पर उनके पूर्व पति के साथ ईशा की कुछ तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।