'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन में नजर आएंगे सलमान खान

'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन में नजर आएंगे सलमान खान
WhatsApp Channel Join Now
'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन में नजर आएंगे सलमान खान


'कॉफी विद करण' का आठवां सीजन चल रहा है। करण जौहर के चैट शो का नया एपिसोड हर गुरुवार को प्रसारित होता है। अब तक इसके तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं। आठवें सीजन की शुरुआत रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ हुई। दूसरे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए तो तीसरे एपिसोड में स्टारकिड्स सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आईं। अब जबकि लोगों में इसके अगले पार्ट को लेकर उत्सुकता है तो इसे लेकर नई जानकारी सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान जल्द ही 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर इस नए सीजन में सलमान को आमंत्रित करने वाले हैं, करण ने सलमान के साथ चर्चा भी शुरू कर दी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सीजन का समापन सलमान खान की मौजूदगी के साथ होगा।

फिलहाल शो के मेकर्स ऐसे सेलिब्रिटी स्टार की तलाश में हैं जो सलमान के साथ नजर आ सके। सलमान ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सलमान खान इससे पहले दो बार 'कॉफी विद करण' में नजर आ चुके हैं। चौथे सीजन में सलमान पहली बार शो में पहुंचे। उनके साथ उनके पिता सलीम खान भी आए थे। वह 2016-17 में रिलीज हुए 'कॉफी विद करण' के पांचवें सीजन में अपने भाइयों अरबाज और सोहेल के साथ नजर आए थे।

करण के लिए अपने शो में एक जोड़ी मेहमानों को बुलाना परंपरा बन गई है। ऐसे में मेकर्स फिलहाल आठवें सीजन के लिए सलमान के पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। चर्चा है कि सलमान इस सीजन में कैटरीना कैफ या इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। फिलहाल इन तीनों की फिल्म 'टाइगर 3' चर्चा में है। ऐसे में सलमान इन दोनों में से किसी एक के साथ करण जौहर के शो में नजर आ सकते हैं। फिलहाल ये साफ हो गया है कि करण के शो के अगले एपिसोड में करीना कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आएंगे।

इसके अलावा कहा जा रहा है कि करण जौहर 'कुछ-कुछ होता है' के बाद करीब 25 साल बाद सलमान के साथ फिल्म कर रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें सलमान पैरा मिलिट्री ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन 'शेरशाह' फेम विष्णुवर्धन करेंगे जबकि करण जौहर इसे प्रोड्यूस करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story