बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' की कमाई में इजाफा, तीन दिन का कुल कलेक्शन 75.32 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' की कमाई में इजाफा, तीन दिन का कुल कलेक्शन 75.32 करोड़
WhatsApp Channel Join Now
बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' की कमाई में इजाफा, तीन दिन का कुल कलेक्शन 75.32 करोड़


फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।शाहरुख खान इस फिल्म में निभाए अपने किरदार से बेहद खुश हैं। पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ ने तीसरे दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये फिल्म के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। इन आंकड़ों के साथ फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन 75.32 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में मेकर्स रविवार यानी छुट्टियों के दिन ज्यादा कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। अब सबकी नजर रविवार के कलेक्शन पर है। कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ चार दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी अभिनीत यह फिल्म 120 करोड़ रुपये के बजट से बनी है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story