इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी ''कंतारा'' के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी ''कंतारा'' के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी ''कंतारा'' के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित


पिछले साल कन्नड़ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। केजीएफ चैप्टर 1 एवं 2 और ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं। 16 करोड़ के बजट में बनी 'कंतारा' ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया था। इस दूसरे पार्ट की घोषणा के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

हाल ही में चल रहे '54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में ऋषभ शेट्टी को 'कंतारा' के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया है। इतना ही नहीं, ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' 'आईएफएफआई' में पुरस्कार जीतने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है। इस संबंध में फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर लोगों को जानकारी भी दी है।

हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने ''आईएफएफआई 2023'' में शिरकत की। उस समय मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था, ''कंतारा हमारी जड़ों से जुड़ी हुई फिल्म थी, इसीलिए इसने लोगों को हमारे जैसा महसूस कराया। फिल्म आज जिस स्तर पर है वह सिर्फ और सिर्फ भारतीय दर्शकों की वजह से है।” शेट्टी ने यह भी टिप्पणी की कि वर्तमान में क्षेत्रीय फिल्में भाषा की सीमाओं को पार करके दुनिया भर में पहुंच रही हैं और नोटिस की जा रहा हैं।

अब दर्शकों को 'कंतारा 2' का बेसब्री से इंतजार है। 16 करोड़ के बजट में बनी 'कंतारा' ने 407.82 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। और इसका दूसरा भाग यानी प्रीक्वल 'कंतारा ए लीजेंड - चैप्टर 1' कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी जैसी सात भाषाओं में रिलीज की जाएगी। पहले भाग की तरह इसका निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2024 के अंत तक स्क्रीन पर आ जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story