जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे इब्राहिम अली खान

जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे इब्राहिम अली खान
WhatsApp Channel Join Now
जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे इब्राहिम अली खान


सैफ अली खान के बेटे ब्राहिम अली खान अपने डेब्यू से पहले ही चर्चा में आ गए हैं। युवा महिलाएं उनके अच्छे लुक्स की दीवानी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा सबसे हैंडसम स्टारकिड के तौर पर होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि वह सैफ अली खान का युवा संस्करण हैं। इब्राहिम बॉलीवुड में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। अब खबर है जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। यह उनकी दूसरी फिल्म होने जा रही है।

इब्राहिम और जाह्नवी ने हाल ही में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साइन की है। इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी होंगी। तो इब्राहिम एक नहीं बल्कि दो एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होगा और शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। अभी केवल रफ स्क्रिप्ट ही तैयार है लेकिन अब कास्टिंग फाइनल हो चुकी है और इन तीनों के बीच एक लव ट्रायंगल होगा।

दिलचस्प बात यह है कि इब्राहिम की पहली फिल्म सरजमीन होने वाली है। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में उन्होंने काजोल के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इब्राहिम ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ''रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इससे उन्हें करण जौहर की सहायता करने का मौका मिला। इब्राहिम की बहन सारा बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। इब्राहिम ने अपने हैंडसम लुक से फैंस का दिल जीता है लेकिन अब उनकी एक्टिंग की परीक्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story