पूजा देओल क्यों रहती हैं लाइमलाइट से दूर, पति सनी देओल ने किया खुलासा

WhatsApp Channel Join Now
पूजा देओल क्यों रहती हैं लाइमलाइट से दूर, पति सनी देओल ने किया खुलासा


पूजा देओल क्यों रहती हैं लाइमलाइट से दूर, पति सनी देओल ने किया खुलासा


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हमेशा चर्चा में रहते हैं। सनी देओल अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी फिल्म के कई डायलॉग्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ‘कॉफी विद करण-8’ के दूसरे एपिसोड में एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल नजर आएंगे। इस एपिसोड में सनी देओल ने कई राज खोले हैं। इसी बीच सनी देओल ने अपनी पत्नी पूजा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की पत्नी हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। ‘कॉफी विद करण-8’ के दूसरे एपिसोड में सनी देओल ने पूजा के लाइमलाइट से दूर रहने की वजह का खुलासा किया है। सनी ने कहा,‘हम सभी व्यक्तिगत रूप से ऐसे ही हैं। पूरे दिन काम करने के बाद मैं ऐसी जगह जाना पसंद करता हूं, जहां मुझे शांति मिले। जब आप घूमते हैं तो लोग आपको घूरते हैं। इसलिए जब भी हमें मौका मिलता है, हम विदेश यात्रा करते हैं क्योंकि वहां कोई आपको परेशान नहीं करता है।’

सनी और पूजा ने वर्ष 1984 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। पूजा एक लेखिका भी हैं और उन्होंने फिल्मों में अभिनय भी किया है। उन्होंने फिल्म 'हिम्मत' में अतिथि कलाकार की भूमिका निभाई। उसके बाद पूजा ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। एक्टिंग के साथ-साथ पूजा ने सनी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना-2' की कहानी भी लिखी।

सनी के काम की बात करें तो कुछ महीने पहले रिलीज हुई सनी की फिल्म ‘गदर-2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब चर्चा है कि सनी रणवीर कपूर की 'रामायण' में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सनी हनुमान का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा सनी की ‘अपने-2’, ‘यमला पगला दीवाना-4’ भी जल्द ही पर्दे पर आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story