रणदीप हुड्डा ने घर बेच कर बनाई 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' हुई रिलीज
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का दमदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। तभी से फैंस इस ऐतिहासिक बायोपिक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ''स्वातंत्र्यवीर सावरकर'' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। यह फिल्म वीर सावरकर की बायोपिक है, जिसका किरदार खुद रणदीप हुड्डा ने निभाया है। उनकी पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे नजर आएंगी।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट इस बात को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं कि फिल्म पहले दिन कैसा प्रदर्शन करेगी और कितनी कमाई करेगी। फिल्म विश्लेषकों के मुताबिक, रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' पहले दिन 1-2 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मौजूदा अनुमान है। दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ भी सकता है।
फिल्म के लिए बेच दिया घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा था कि 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने घर बेचकर ये फिल्म बनाई। हाल ही में सोशल मीडिया पर रणदीप की एक फोटो वायरल हो रही थी, जिसमें एक्टर काफी वजन कम करते नजर आ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनायक दामोदर सावरकर बनने के लिए रणदीप हुड्डा ने 30 किलो वजन कम किया।
रणदीप हुड्डा की बहन अंजलि हुड्डा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मां भाई रणदीप के बदलाव को देखकर बहुत भावुक थीं, जबकि उनके पिता गुस्से में थे। उनके पिता ने तो रणदीप को काम करना बंद करने तक के लिए कह दिया था। काफी मेहनत से बनाई गई इस फिल्म से रणदीप हुडा को काफी उम्मीदें हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।