बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल-5' का जलवा बरकरार, कुल कलेक्शन 111.25 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल-5' का जलवा बरकरार, कुल कलेक्शन 111.25 करोड़


बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल-5' का जलवा बरकरार, कुल कलेक्शन 111.25 करोड़


अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'हाउसफुल-5' ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी एंटरटेनर 6 जून को रिलीज हुई थी और महज चार दिनों में ही इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब 'हाउसफुल-5' की पांचवें दिन की कमाई सामने आ गई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'हाउसफुल-5' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 10.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 111.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'हाउसफुल-5' ने 24 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 31 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13 करोड़ रुपये कमाए।

'हाउसफुल-5' में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म में खासतौर पर अक्षय और रितेश की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया भी शामिल हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का बजट करीब 225 करोड़ रुपये है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story