एक बार फिर हॉटस्टार पर आएगी इमरान हाशमी और मौनी रॉय स्टारर 'शोटाइम'

एक बार फिर हॉटस्टार पर आएगी इमरान हाशमी और मौनी रॉय स्टारर 'शोटाइम'
WhatsApp Channel Join Now
एक बार फिर हॉटस्टार पर आएगी इमरान हाशमी और मौनी रॉय स्टारर 'शोटाइम'


निर्देशक करण जौहर की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ को फैंस का खूब प्यार मिला। इस सीरीज के कुछ एपिसोड अभी रिलीज होने बाकी थे। इस शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अब बाकी एपिसोड भी धमाकेदार रिलीज के लिए तैयार हैं।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस सीरीज का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय, श्रिया सरन जैसी दमदार स्टारकास्ट होगी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “असली मजा तो अब आएगा...हॉटस्टार 12 जुलाई से ‘शोटाइम’ के सभी एपिसोड स्ट्रीम करेगा। इस सीरीज़ का पहला एपिसोड 8 मार्च 2024 को रिलीज़ किया गया था।

‘शोटाइम’ का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है। इसलिए करण जौहर वह इस सीरीज के निर्माता हैं। ‘शोटाइम’ वेब सीरीज के जरिए सिने इंडस्ट्री का काला पक्ष और उसके अंदरूनी रहस्य देखने को मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि करण जौहर ने इस सीरीज में नेपोटिज्म पर भी टिप्पणी की है। इसलिए दर्शक अब पूरी बेवसीरीज को लेकर उत्सुक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story