प्राइम वीडियो पर 29 मार्च को हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' का होगा प्रीमियर

प्राइम वीडियो पर 29 मार्च को हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' का होगा प्रीमियर
WhatsApp Channel Join Now
प्राइम वीडियो पर 29 मार्च को हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' का होगा प्रीमियर


प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली तमिल ऑरिजिनल ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है। नंदिनी जेएस की इस हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज में वर्सेटाइल एक्टर नवीन चंद्रा के साथ-साथ सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवनरत्नम, श्रीकृष्ण दयाल और कुमारवेल जैसे शानदार कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। प्राइम वीडियो पर दस एपिसोड की इस सीरीज का प्रीमियर 29 मार्च को होने वाला है।

‘इंस्पेक्टर ऋषि’ की कहानी हर चीज को शक की निगाहों से देखने वाले इंस्पेक्टर ऋषि नंदन की है, जिसका पक्का यकीन उस वक्त डगमगा जाता है जब वह अलौकिक घटनाओं से जुड़ी अजीबोगरीब हत्याओं के सिलसिले की जांच करता है। इंस्पेक्टर ऋषि दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाले बेहद डरावने और रहस्य से भरे इस मामले को सुलझाने की कोशिश करता है। इस दौरान उसे अपने भीतर की उथल-पुथल से जूझते हुए अपराध से जुड़े रहस्यों को सामने लाने में बड़ी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा

/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story