ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रहीं हिना खान ने मुंडवाया सिर, शेयर किया वीडियो

WhatsApp Channel Join Now
ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रहीं हिना खान ने मुंडवाया सिर, शेयर किया वीडियो


लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हिना खान तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। हिना को स्टेज 3 कैंसर का पता चला है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, हिना इस स्थिति में भी काफी स्थिर और शांत नजर आ रही हैं। इसमें दिख रहा है कि कैंसर से मजबूती से लड़ रही हिना सिर मुंडवाया लिया है।

जब हिना को कैंसर का पता चला था। उस वक्त इलाज शुरू होते ही उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे, क्योंकि कीमोथेरेपी से बाल झड़ने लगते हैं। हिना ने पहले ही हिम्मत दिखाते हुए अपने बाल छोटे कर लिए लेकिन अब हिना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें उनके सिर पर टोपी नजर आ रही है। हिना ने अपने सिर के सारे बाल शेव ऑफ कर लिए हैं। उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ एक स्किनकेयर ब्रांड का प्रचार किया। कई लोगों ने हिना की हिम्मत की तारीफ की है।

हिना खान कहा था कि ये समय कठिन जरूर है, लेकिन वह इसका सामना साहस और उम्मीद से भरे होकर करना चाहती हैं। हिना के लिए यह कठिन समय है, लेकिन जिस साहस के साथ की इस कठिन परिस्थिति का सामना कर रही है वह वाकई सराहनीय है। मुस्कुराते चेहरे और अटूट साहस के साथ कैंसर से लड़ रही है। हिना खान ने फैंस के लिए एक रोल मॉडल सेट कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story