अभिनेता गुरुचरण सिंह की गुमशुदी पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेता गुरुचरण सिंह की गुमशुदी पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी
WhatsApp Channel Join Now
अभिनेता गुरुचरण सिंह की गुमशुदी पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी


टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढी फेम एक्टर गुरुचरण सिंह को लापता हुए एक सप्ताह हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच गुरुचरण के परिवार ने उनकी शादी और आर्थिक परेशानियों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, 'तारक मेहता ...' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर दिल्ली के पालम में एक एटीएम से सात हजार रुपये निकालने के बाद अभिनेता 22 अप्रैल को लापता हो गए थे। उनका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें गुरुचरण को 22 अप्रैल की रात 9.14 बजे पालम इलाके में सड़क पार करते देखा गया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 साल के गुरुचरण जल्द ही शादी करने वाले थे और आर्थिक संकट में थे। गुरुचरण सिंह के परिजनों ने मीडिया को बताया किया कि उन्हें गुरुचरण की शादी के बारे में कुछ नहीं पता। यह सारी खबरें मीडिया में कहां से आ रही हैं। गुरुचरण के एक रिश्तेदार के मुताबिक, अभिनेता के पिता बोलने की स्थिति में नहीं हैं और उन्हें अभी तक इस मामले पर कोई अपडेट नहीं मिला है। गुरुचरण सिंह वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं या नहीं, इस पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। उसके लापता होने के बाद उसके पिता ने कहा था कि गुरुचरण का मानसिक स्वास्थ्य ठीक है, वह परेशान नहीं है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम रविवार को गुरुचरण के घर गई थी और परिजनों से जानकारियां हासिल की थी ताकि पता चल सके कि उनके लापता होने से पहले क्या हुआ था।

जानकारी के मुताबिक गुरुचरण सिंह को 22 अप्रैल की रात 8.30 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वे एयरपोर्ट ही नहीं पहुंचे। वह न मुंबई गए और न ही घर लौटे। उनका फोन भी बंद था। इसलिए उसके पिता ने 26 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story