गोविंदा को देखने अस्पताल पहुंची पत्नी सुनीता आहूजा, दी हेल्थ अपडेट

WhatsApp Channel Join Now
गोविंदा को देखने अस्पताल पहुंची पत्नी सुनीता आहूजा, दी हेल्थ अपडेट


गोविंदा को देखने अस्पताल पहुंची पत्नी सुनीता आहूजा, दी हेल्थ अपडेट


एक अक्टूबर की सुबह अभिनेता गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। लाइसेंसी बंदूक से गलती से गोली चल गई थी। इस घटना के वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में थीं। जैसे ही उन्हें पता चला तो वह मुंबई के लिए रवाना हो गईं। मुंबई पहुंचते ही सुनीता आज सुबह अस्पताल गईं और गोविंदा से मुलाकात की। इसके बाद गोविंदा की सेहत को लेकर अहम जानकारी दी गई।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सुनीता गोविंदा का हेल्थ अपडेट देती हैं और फैंस को न घबराने की सलाह देती हैं। सुनीता ने ये भी कहा है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।

सुनीता ने कहा, ''उनकी तबीयत ठीक है, आज हम उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करेंगे। स्वास्थ्य कल की तुलना में आज बेहतर है। उन्हें अगले दिन छुट्टी दे दी जाएगी। सभी की दुआओं से गोविंदा पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जगह-जगह उनके लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। उनका बहुत बड़ा फैन बेस है। ये सभी फैंस मंदिर और दरगाह जैसी जगहों पर जाकर प्रार्थना कर रहे हैं। तो सभी की दुआओं से गोविंदा की सेहत में सुधार हुआ है। इसलिए मैं सभी से कहना चाहती हूं कि बिल्कुल भी घबराएं नहीं। वे बिल्कुल ठीक हैं। कुछ ही महीनों में वे नृत्य करना शुरू कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद गोविंदा को तुरंत मुंबई के कृति केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीसीपी दीक्षिता गेदाम ने स्पष्ट किया कि गोविंदा को उनकी लाइसेंसी बंदूक से गोली लगी। इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है, इसलिए कोई अपराध या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। गोविंदा के मैनेजर के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। फ्लाइट सुबह 6 बजे थी। सब कुछ होने के बाद गोविंदा बंदूक को अलमारी में रखने जा रहे थे। तभी वह नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया। इससे गोविंदा के पैर में गोली लग गई।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story