अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का मजेदार होली का वीडियो आया सामने

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का मजेदार होली का वीडियो आया सामने
WhatsApp Channel Join Now
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का मजेदार होली का वीडियो आया सामने


देशभर में आज होली धूमधाम से मनाई जा रही है। यह त्योहार रंगों से भरा होता है। आम आदमी से लेकर दिग्गजों तक हर कोई इस त्योहार को सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का होली खेलते हुए वीडियो वायरल हो गया है। उनका ये वीडियो देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय कुमार अपने बंगले से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। तभी बंगले के बाहर रंगीन पानी से भरी बाल्टी लेकर खड़े टाइगर श्रॉफ आते हैं और पानी से भरी पूरी बाल्टी अक्षय कुमार के शरीर पर डालने वाले होते हैं, तभी अक्षय अपने हाथ में लिया नारियल उनकी तरफ फेंकने का इशारा करते हैं, जिसे देखकर टाइगर डर जाते हैं और अपने ऊपर पानी की बाल्टी उड़ेल लेते हैं। ये मजेदार वीडियो आपको भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा। अक्षय और टाइगर का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ''बड़े मियां छोटे मियां'' जल्द ही पर्दे पर आएगी। इस फिल्म के चलते दोनों की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं। फिल्म ''बड़े मियां छोटे मियां'' के सेट से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इस फिल्म में क्या देखने को मिलेगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story