प्रदीप सिंह की फिल्म 'देवरानी-जेठानी-2' का फर्स्ट लुक हुआ आउट
भोजपुरी के मशहूर निर्देशक प्रदीप सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘देवरानी जेठानी-2’ का फर्स्टलुक आउट हो गया है, जिसमें फिल्म की लीड अभिनेत्री अंजना सिंह और संचिता बनर्जी एक दूसरे के साथ उलझती नजर आ रही हैं। दूसरी ओर उनके पति की भूमिका में अभिनेता गौरव झा और देव सिंह एक दूसरे को झगड़े से अलग करते दिखाई दे रहे हैं। यह इस ओर इशारा करता है कि यह फिल्म भी पहले पार्ट की तरह और भी रोचक होने वाला है।
इस फिल्म को मशहूर निर्देशक अजय कुमार झा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह के साथ अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह है। आपको बता दे कि इससे पहले फिल्म देवरानी जेठानी ने भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी जगह बखूबी बना ली थी। फिल्म को मिली सफलता के बाद निर्माता प्रदीप सिंह ने फिल्म के दूसरे भाग के निर्माण की भी बात कही थी, जो अब पूरी हो रही है।
फिल्म ‘देवरानी जेठानी-2’ को लेकर प्रदीप सिंह ने कहा कि ‘देवरानी-जेठानी’ की तरह ही यह फिल्म मजेदार होने वाली है, इसकी कहानी एसके चौहान ने लिखी है, जो बेहद खूबसूरत है। यह फिल्म के पहले भाग से काफी अलग और अलग अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म के पोस्टर में दिख रहे तेवर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होने वाली है। देवरानी-जेठानी का रिश्ता अक्सर तकरार के रूप में देखा गया है, लेकिन हम अपनी फिल्म में इसके माध्यम से एक सार्थक संदेश और स्वस्थ मनोरंजन दर्शकों को देने वाले हैं। फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी खूब नजर आएगा तो इमोशंस की भी कमी नहीं दिखेगी। इस फिल्म को हमने बड़े पैमाने पर बनाया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और उम्मीद करता हूं कि यह जब भी रिलीज होगी, तब दर्शकों को भी हमारी फिल्म पसंद आएगी और वह इसे अपने परिवार के साथ मिलकर देखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।