जिफ के लिए नौ श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी

WhatsApp Channel Join Now
जिफ के लिए नौ श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी


जिफ के लिए नौ श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी


जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। विश्व फिल्म समुदाय का चहेता बन चुका जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल - जिफ के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है। सोलहवें जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल - जिफ 2024 के लिए दुनियाभर से 56 देशों से लगभग 1507 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए। जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिए नौ श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है। 12 देशों से 19 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है।

जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का चयन बड़ी संख्या में हुआ है। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म, 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 1 एनिमेशन फीचर फिल्म, 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 6 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म, 7 मोबाइल फिल्म, 2 वेब सीरीज़, 1 सॉन्ग और इनमें 22 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं।

जिफ में भारत से 82 और 28 देशों से 75 फिल्मों का चयन हुआ है। अब 5 दिसम्बर 2023 को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। जिफ का 5 से 9 जनवरी 2024 को आगाज होने जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story