ससुराल में रकुल प्रीत सिंह ने बनाई पहली डिश, इंस्टाग्राम पर बदली प्रोफाइल पिक्चर

ससुराल में रकुल प्रीत सिंह ने बनाई पहली डिश, इंस्टाग्राम पर बदली प्रोफाइल पिक्चर
WhatsApp Channel Join Now
ससुराल में रकुल प्रीत सिंह ने बनाई पहली डिश, इंस्टाग्राम पर बदली प्रोफाइल पिक्चर


नवविवाहित अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा से मुंबई लौट आए हैं और रकुल ने अपनी ससुराल में पहली डिश बनाई है। उन्होंने इस खाने की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की है। रकुल ने शादी के बाद अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है। उन्होंने अब अपनी प्रोफाइल पर जैकी के साथ शादी समारोह की फोटो लगा रखी है। शादी के बाद बहू अपने परिवार के लिए सबसे पहले कुछ मीठा बनाती है। रकुल ने भी इस परंपरा को निभाकर ससुराल वालों के लिए मिठाई बनाई है।

रकुल इस रस्म को ‘चौका चढ़ाना’ कहती हैं। शादी के बाद की सभी रस्में अब निभाई जा रही हैं। उसी के एक हिस्से के रूप में रकुल ने जैकी के लिए शिरा बनाई। कुल मिलाकर रकुल-जैकी की जिंदगी अब शुरू हो चुकी है।

शादी के बाद रकुल और जैकी ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और सभी को अपने नए सफर के बारे में बताया। बेशक, उनकी शादी और अफेयर की चर्चाएं महीनों से चल रही थीं लेकिन दोनों ने कभी आधिकारिक घोषणा नहीं की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story